केकड़ी। शनिवार देर रात केकड़ी के ग्राम पारा के निकट एक अज्ञात वाहन ने मोपेड़ को टक्कर मार दी जिसमें बाईकसवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया। घटना शनिवार रात्री करीब 11 बजे तब हुई जब अजमेर कोटा राजमार्ग पर एक मोपेड केकड़ी की ओर कि तभी एक अज्ञात वाहन तेजी से आया और मोपेड़ को टक्कर मार कर चला गया। घटना में बाईकसवार महेन्द्र मीणा निवासी चीतीवास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामसिंह मीणा निवासी माला का खेड़ा जहाजपुर घायल हो गया जिसे 108 ऐंबूलेन्स द्वारा केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। टक्कर मारने वाले वाहन का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया हैं। केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
अजमेर-कोटा राजमार्ग के खस्ताहाल के चलते कई दुर्घटनाऐं अब तक हो चुकी हैं मगर ना तो प्रशासन इस बात को गंभीरता से लेता हैं ना ही जनप्रतिनिधि। शनिवार को हुए सड़क हादसे के बाद भी राजमार्ग पर लगभग डेढ़ घण्टे तक जाम लगा रहा जिसके चलते केकड़ी से गई 108 ऐंबूलेंस भी उस जाम में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद लगभग दो डेढ घण्टे बाद जाम से निकल कर एम्बूलेंस घायल को लेकर केकड़ी अस्पताल पहुंची। जाम की सूचना मिलने पर केकड़ी पुलिस वृतनिरीक्षक जगमोहन शर्मा व पुलिस के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे और बामुश्किल जाम खुलवाया।
न रिफ्लेक्टर न बोर्ड –
केकड़ी से देवली तक बन रहे राजमार्ग के हालात यह हो चुके हैं कि एक ओर तो सड़क हैं ही नहीं जिसके चलते एक लेन पर ही वाहनों की आमने सामने की क्रोसिंग होती हैं जिसके चलते आये दिन भारी जाम इस राजमार्ग पर लगा रहता हैं। राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य जारी हैं मगर ठेकेदार की लापरवाही ही हैं कि ना तो इस मार्ग पर कहीं रिफ्लेक्टर लगवाये गये हैं ना ही किसी प्रकार का सांकेतिक बोर्ड जिसके चलते कई दुर्घटनाऐं अब तक यहां हो चुकी हैं जिनमें कई जानें भी अब तक जा चुकी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर क्या प्रशासन इस राजमार्ग पर किसी प्रकार की सुविधा मुहैय्या करवाता हैं या फिर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक यूं ही दुर्घटनाऐं होती रहेगी और यूं ही जानें जाती रहेगी।
-पीयूष राठी