केकड़ी। खिलाडिय़ों को अनुशासन में रहकर देश की प्रगति में सहयोग करना चाहिए तथा देश हित में कार्य करते हुए देश का नाम सदैव रोशन करना चाहिए। ये उद्गार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी ने रविवार को शहर के अजमेर रोड़ पर स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती संस्थान चितौड़ प्रान्त द्वारा आयोजित खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किये। समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मण दास स्वामी थे जबकि अध्यक्षता कृष्ण गोपाल पाण्डे द्वारा की गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर डसाणिया उपस्थित थे।
प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में बालवर्ग बहिनों में भीलवाड़ा की टीम विजेता तथा झालावाड़ की टीम उपविजेता रही। बालवर्ग भैया में अजमेर विजेता व भीलवाड़ा उपविजेता रहे। इसी प्रकार 17 वर्ष बहिनों में भीलवाड़ा विजेता तथा झालावाड़ा उपविजेता रहे। भैयावर्ग 17 वर्ष में भीलवाड़ा विजेता व अजमेर उपविजेता रहे। विजेताओं व उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
-पीयूष राठी