सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित होगा धूम्रपान एवं तम्बाकू का सेवन
18 साल से कम उम्र वाले को तम्बाकू उत्पाद बेचे तो जुर्माना व सजा
जिलेभर में चलाया जाएगा जागरूकता एवं कार्रवाई अभियान
स्कूल, कॉलेज, दुकान व सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड
जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण कमेटी की बैठक
अजमेर। अजमेर जिले को पूर्णत: स्मोक फ्री बनाने के लिए शीघ्र ही वृहद स्तर पर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पूर्णत: निषेध होगा। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही एवं जुर्माना होगा। सरकारी कार्यालयों को स्मोक फ्री कैम्पस घोषित कर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी।
जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण कमेटी की बैठक में यह तय हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अजय कुमार शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता की। श्री शुक्ला ने बातया कि अजमेर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पादों पर सेवन निषेध किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अभियान में जनप्रतिनिधि, प्रशासन, सरकारी विभाग, स्वयं सेवी संगठन एवं आम जनता का सहयोग लिया जाएगा।
राजस्थान में जोधपुर एवं झुंझुनू पूरी तरह ”स्मोक फ्रीÓÓ जिले हैं। अजमेर में भी यह प्रयास किए जा रहे हैं। शुरूआत सरकारी विभागों से की जाएगी। यहां तम्बाकू व धूम्रपान से होने वाली बीमारियों से संबंधित जागरूकता व निषेधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकारी स्कूलों की सौ मीटर की परिधि में सिगरेट, गुटखा व तम्बाकू उत्पाद बेचना अपराध है। इस पर नियंत्रण के लिए सख्ती की जाएगी। जिला व ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र वालों को तम्बाकू उत्पाद बेचना अपराध है। सभी दुकान वालों को इस आशय के बोर्ड अपनी दुकान के बाहर लगाने होंगे। स्कूल, कॉलेज, दुकान व सार्वजनिक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।
बैठक में धूम्रपान व तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003, नियंत्रण कमेटी के दायित्व, जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. जोधा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र शर्मा, श्री एस.के. सिंह, डॉ नवेन्दु गौड़, रमेश के. कौशिक, प्रेमचंद शर्मा, अजय मोयल, राजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। इससे पहले रमेश चन्द्र परमार एवं दीनबंधु पालीवाल ने पावर पॉइन्ट प्रजन्टेशन के माध्यम से योजना की जानकारी दी।