रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने अरोड़ा

Rajiv aroraजयपुर। आमेचर स्केटिंग एसोसिएशन, जयपुर की ओर से मंगलवार को राज. प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा को एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि मैं रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करूंगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम वर्मा और महासचिव शाहबाज सिद्दीकी ने बताया कि अरोड़ा की नियुक्ति के बाद संगठन के साथ-साथ जिले में रोलर स्केटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा।

error: Content is protected !!