अजमेर। मंगलवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन देश भर के अलग अलग शहरों में मोदी समर्थको ने अपने अपने अंदाज में मनाया। मोदी के ऐसे ही कुछ प्रशसंको ने प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और फुल पैश कर उनकी लम्बी उम्र की कामना के साथ मनाया। साथ ही उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए दुआएं की।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी लम्बी उम्र के लिए दोनों हाथ उठाकर दुआएं कर रहे मुस्लिम समर्थको का यह नजारा है ख्वाजा की नगरी अजमेर का। जहाँ पर आज मोदी के चाहने वाले मुस्लिम समर्थको और दरगाह के खादिमो ने उनके जन्मदिन पर दरगाह में मखमली चादर चढाई और उनके लिए दुआएं मांगी। ख्वाजा की दरगाह में मोदी के जन्मदिन पर मुस्लिम जायरीनो द्वारा चादर चढाकर दुआएं किये जाना इस बात का संकेत है की अब मोदी का जादू अल्पसंख्यको पर भी छाने लगा है और देश के मुस्लिम भी चाहने लगे है की आने वाले चुनावों में उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर एक मौका दिया जाना चाहिए।
वही भारतीय जंनता पार्टी पृथ्वीराज मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयो ने देहली गेट पर कैक काट कर गुजरात के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर 101 मुस्लिम युवा भारतीय जनता पार्टी मे शपथ लेकर शामिल हुए। और आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का वादा किया। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने कैक काट कर 51 किलों लड्डू वितरित किए और नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन कि मुबारकबाद देते हुए उनके प्रधानमंत्री बनने कि दुआए कि।
