भाद्रपद शुक्लपक्ष की त्रयोदशी पर हुआ सहस्त्र धारा का आयोजन

Still0917_00009अजमेर। हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद शुक्लपक्ष की त्रयोदशी को स्वामी कॉम्पलेक्स परिसर में बने माता मंदिर पर भगवान शिव की सहस्त्र धारा से विशेष पुजा अर्चना कि गई। स्वामी समूह के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने परिवार सहित भगवान शिव के रूद्रपाठ में शामिल होकर पूजा अर्चना कि। पंडित पुरोहितो के आचार्यत्व में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सहस्त्र धारा के आयोजन में सैकडो लोगो ने भगवान भोले को जल धारा से स्नान करा कर धर्मलाभ कमाया। शाम को महादेव का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती की गई। तत्पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!