अजमेर। पुलिस लार्इन सिथत अनवेशन भवन में शुक्रवार को एडीजी व्यास और आइजी अनिल पालिवाल के नेतृत्व में शनिवार को किशनगढ में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जनसभा और हवार्इ अडडे के शिलान्यास समारोह में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी गौरव श्रीवास्तव, एसपी तेजराज सिंह सहित जिले के बाहर से बुलाए गए पुलिस अधिकारीयो को पीएम की सुरक्षा में अपने अपने पोंइट पर सुरक्षा बंदोब्सत कि जानकारी दी गर्इ। किशनगढ में शुक्रवार को हवार्इ अडडे के शिलान्यास समारोह की तैयारीयो का जायजा लेने पहुचें केन्द्रय कम्पनी मामलात मंत्री सचिन पायलेट ने जानकारी देते हुए बताया।
