इराक में मस्जिद में विस्फोट, 18 मरे

serial-bomb-blast-in-iraq-73-killed-several-injuredसामरा [इराक]। इराक में शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज के लिए जमा लोगों को निशाना बनाकर किए दो बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई। उधर, देश में अन्य स्थानों पर हुए हमलों में तीन और लोग मारे गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बगदाद के उत्तर में स्थित सामरा के पास मुसब बिन उमर मस्जिद में दो बम विस्फोट में 18 लोग मारे गए और 21 घायल हो गए। आतंकियों ने इस साल मस्जिदों में कई हमले किए हैं, जिससे जातीय हिंसा भड़कने की आशंका बढ़ गई है।

error: Content is protected !!