श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम साहेब का 108वां जन्मदिन मनाया

swami hirdaramअजमेर। श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम साहेब के 108वें जन्म दिवस के अवसर पर शहरभर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शनिवार को पुष्कर स्थित स्वामीजी की कुटिया में आए सभी अनुयायी भक्तों ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका आर्शिवाद लिया। इसके बाद आश्रम पर सुखमनी साहेब का पाठ हुआ जिसमें सभी भक्तों ने सफेद वस्त्र पहनकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनुयायि भक्तो ने केक काट कर स्वामी जी के जन्मदिन की बधाईयां बाटी। कुटिया पर सत्संग और प्रवचन हुए तत्पश्चात भण्डारा प्रसादी में सैंकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। जीव सेवा समिति सचिव जगदीश वच्छानी ने पूरे सप्ताह हुए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में बताया।
इससे पूर्व शुक्रवार शाम पुष्कर रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस में स्वामी जी के जन्मोत्सव पर माता की चैकी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायको ने मां दुर्गा की भेंटें सुनाकर भक्तो को भावविभोर कर दिया। रात 9 बजे महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर स्वामी जी के अनुयायी भक्त सपरिवार माता की चैकी में शामिल हुए।

error: Content is protected !!