अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र में स्थित गांव लोहागल में 16 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि लोहागल में सिंह भूमि कॉलोनी में सड़क हेतु 5 लाख व श्मशान स्थल पर टिनशेड, चारदिवारी निर्माण हेतु 3 लाख एवं नाथों की पोल मौहल्ले में सड़क हेतु 4 लाख तथा जीवन मंदिर कॉलोनी में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 3 लाख रूपयें साथ ही लोहागल स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी व गेट निर्माण हेतु 1 लाख रूपये उनके विधायक कोष से स्वीकृत किये गये है।
इस अवसर पर लोहागल की सिंहभूमि कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में गांववासियों द्वारा देवनानी का ढ़ोल-बाजों के साथ स्वागत किया गया व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित गांववासियों को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की रफ्तार को बढ़ाने के लिए आगामी चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर प्रदेश में वसुंधरा जी की सरकार बनाऐं।
क्षेत्रवासियों ने देवनानी को गांव में व्याप्त पेयजल समस्या के बारें में बताया जिसके सम्बंध में देवनानी ने कहा कि उन्होंने वर्तमान में लोहागल में दो हेण्डपम्प लगाये जाने की अभिशंषा की है साथ ही यहां की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान हेतु वे गत वर्षो से लगातार प्रयासरत रहे है उन्होंने यह समस्या विधान सभा में भी उठायी है, परन्तु प्रदेश की कांग्रेस सरकार के असहयोग के कारण पेयजल के आवश्यक प्रबंध नहीं हो पाऐं। उन्होंने यहंा की पेयजल समस्या का समाधान प्राथमिकता से किये जाने का गांववासियों को आश्वासन दिया।
गांववासियों को जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भडाणा व पंचायत समिति सदस्य दरियाव सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया तथा क्षेत्र में देवनानी द्वारा कराये गये विकास कार्यो के लिए उनका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सरपंच रामलाल बागड़ी, उप सरपंच रामकरण गुर्जर, अजीत सिंह, मनोहर सिंह, बहादुर सिंह, कुन्दन सिंह रामलाल गुर्जर, बंशीलाल गुर्जर आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राववासी उपस्थित थे।
अजमेर उत्तर में भाजपा के दोनों मण्डलों की बैठक 23 को
अजमेर। अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पृथ्वीराज मण्डल व बजरंग मण्डल की एक संयुक्त बैठक 23 सितम्बर को स्थानीय दीव्य दीप समारोह स्थल पर सांय 6 बजे रखी गयी है। आगामी 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती कार्यक्रम प्रत्येक बूथ स्तर पर आयोजित किये जाने के सम्बंध में विचार-विमर्श हेतु रखी गयी बैठक में दोंनो मण्डलों के पदाधिकारी, प्रत्येक वार्ड के शक्तिकेन्द्र प्रभारी तथा प्रत्येक बूथ के बीएलए-द्वितीय भाग लेंगे।