अजमेर। आरक्षण के मसले पर गुर्जर समाज दोराहे पर खडा है और कांगे्रस सरकार से निराशा हाथ लगने के बाद अब भाजपा की तरफ आशा भरी नजरो से देख रहा है। यदि भाजपा अपने घोषणा पत्र में विशेष पिछडा वर्ग के तहत 5 जातियो को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा करती है तो गुर्जर समाज को भाजपा से कोई परहेज नहीं है। यह कहना था संयुक्त आरक्षण संधर्ष समिति के अतर सिंह भडाना का। भडाना ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि कांगे्रस ने पिछले 4 सालो में विश्वास घात के अलावा और कुछ भी नही दिया है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में पुष्कर के मेला मैदान में आरक्षण आंदोलन से जुडे तमाम नेताओ के नेतृत्व में गुर्जरो की एक विशाल महा पंचायत होगी। इसके बाद समाज के पंच पटेलो ने जो भी निर्णय लिया है उसके अनुसार आगे कदम बढाया जाऐगा। इस मोके पर समिति के सदस्य चैधरी विरेन्द्र सिंह दिल्ली, तारा सिंह बेसला करोली, भंवर सिंह परवतसर, पुष्पेन्द्र भडाना राजसंमंद सहित संयुक्त आरक्षण संधर्ष समिति की महिला अध्यक्ष डाॅ बबीता भी मौजूद रही। डाॅ बबीता ने बताया कि आरक्षण गुर्जर समाज का हक है और इसे हर कीमत पर लेकर रहेगे।