एडीए ने बैशकिमती जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

atikramanअजमेर। आनासागर के किनारे बने गौरव पथ पर सडक किनारे झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे।  55 परिवारों को रविवार को अजमेर विकास प्राधिकरण ने बीएसयूीपी योजना के तहत पक्के आवास उपलब्द्ध करवाए और इनके सामान को सरकारी गाडी में भर कर लोहागल रोड पर बने पक्के आवासो में पहुंचाया। इसके बाद इनकी अवैध झुग्गियो को तोड़ कर एडीए ने बेशकिमती जमीन आजाद करा ली। जो काम यूआईटी बरसो तक नहीं कर पाई वो काम एडीए ने चंद दिनो में कर करोडो रूपये की जमीन को अपने नाम करा लिया।
बरसो से सडक किनारे झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे ये खानाबदोश लोग शादी विवाह और अन्य शुभ कार्याे में ढोल बजा कर अपना पेट पाल रहे थे ,सडक किनारे बसे होने से हमेशा दुर्घटना का भी डर सताता रहा लेकिन अब सरकार ने इन्हें पक्के आवास उपलब्द्ध करवा दिए है। केंद्र सरकार द्वारा जवाहर लाल नेहरु अरबन रिनुअल मिशन के तहत लोहागल रोड पर 500 से ज्यादा आवास बने है ,इनमे प्रति आवास की लागत 1.20 लाख आई है जिसमे जमीन की कीमत शामिल नहीं है , ये आवास इन्हें मात्र साढ़े बारह हजार में दिए है। अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया की गौरव पथ को चैड़ा करने में ये बस्ती बाधक थी , पहले यहाँ जमीन का विवाद भी न्यायालय में चल रहा था ,अब विवाद का निस्तारण होने के बाद सडक को चैड़ा किया जाना है। इसी कारण से इन्हें सरकारी खर्चे पर शिफ्ट किया जा रहा है।

error: Content is protected !!