पत्रकार संघ के कार्यालय में पूर्व पदाधिकारियों ने डाली डकैती!

journalist logoराजस्थान पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यालय (13, गवर्नमेन्ट हास्टल) में डकैती के मामले में पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेंन्द्र दाधीच और महामंत्री सुरेन्द्र शर्मा ने स्थानीय अदालत में इस्तगासे के द्वारा जयपुर के विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है। राजस्थान पत्रकार संघ के प्रदेश स्तर पर होने वाली अनेकों गतिविधियों के संचालन और नियंत्रण के लिये यह कार्यालय 1992 से केन्द्र था और समस्त राजस्थान से आने वाले पत्रकारों के लिये यहां निशुल्क खाने-पीने और रहने की व्यवस्था थी।

बताया जाता है कि इस संगठन से पूर्व में जुडे कुछ तथाकथित पत्रकारों की असलियत सामने आने के बाद उन्हें संगठन से निकाल दिया गया था। ये तथाकथित पत्रकार वास्तव में किसी भी समाचार पत्र अथवा समाचार चैनलों से जुडे नहीं थे, मगर राजस्थान पत्रकार संघ के नाम से गलत कार्यो को अंजाम दे रहे थे। ऐसे लोगों को संस्थान से निष्कासित किये जाने के बाद इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की अनुपस्थिति का लाभ उठा कर जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय का बंद ताला तोड दिया और वहां रखे तीन कंप्यूटर, मोबाईल तथा पेन ड्रृाईव के अलावा संगठनात्मक गतिविधियों की पत्रावलियां एवं परिचय पत्रों के बंडल के अलावा फोटोग्राफ्स तथा वहां रखे फर्नीचर उठा कर ले गये। इस बाबत माननीय अदालत में उन व्यक्तियों के नामजद इस्तगासे लगा कर विधायक पुरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!