छात्रों ने किया रजिस्ट्रार की सीट पर कब्जा

MDSअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविधालय के सभी विभागों में लगभग सीटे खाली चल रही है। जहां एक ओर राज्य सरकार शिक्षा को बढावा दे रही है। वहीं विश्वविधालय प्रसाशन सीटो केा भरने में रूचि नही दिखा रहा। गुरूवार केा छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश घोसल्या
के नेतृत्व में छात्रो ने रजिस्ट्रार आफिस में रजिस्ट्रार की अनुपसिथति में उनकी कुर्सी पर कबजा कर लिया और छात्र हितो को देखते हुए विश्वविधालय को दोबारा से दो दिन के लिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग की ताकि विश्वविधालय के संसाधनों का उपयोग हो सके। इस विश्वविधायल में छात्रों की संख्या अन्य विश्वविधालयों की तुलना में बहुत कम है इसलिये विश्वविधालय में छात्रों की संख्या को बढावा देने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाये। छात्रो ने चाणक्य भवन के गेट पर ताला बंदी कर अपने रोश का इजहार किया और चेतावनी दी की यदि प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरू नहीं की तो छात्रसंघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विश्वविधालय प्रसाशन की होगी। आखिर में छात्रो ने रजिस्ट्रार को कुलपति के नाम ज्ञापन सोंप पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने और विधार्थियो की विभिन्न समस्याओ के शीध्र निराकरण की मांग की।

error: Content is protected !!