किशनगढ महाविद्यालय छात्र संघ कार्यालय उदघाटन समारोह
मदनगंज-किशनगढ़। श्री रतन लाल कवंर लाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्र सघं कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में मुख्य प्रेरक काचरीया पीठ के पीठाधीश्वर श्री जयकृष्ण देवाचार्य जी महाराज ने आर्शीवचन में शिक्षित युवा को राष्ट्र की उन्नति का शिखर बताते हुए विद्यार्थियों को कार्य सिद्वि हेतु छ लक्षणो का ज्ञान करवाया। देवाचार्य जी ने कहा कि सुख की पहली सीढी ही शिक्षा है शिक्षा द्वारा ही अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा की जा सकती है व युवा छात्र भारत का भविष्य है। इससे पूर्व समारोह में आये हुए अतिथियों द्वारा छात्र संघ कार्यालय का फिता काटकर उदघाटन कर छात्र संघ अध्यक्ष रवि वैष्णव को शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा थे अध्यक्षता परिषद सभापति गुणमाला पाटनी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टांक, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, विपुल चतुर्वेदी व शम्भू शर्मा मंच पर उपस्थित थे। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य दीपक राज महरोत्रा ने किया वहीं मुख्य परामर्शदाता हरि प्रसाद शर्मा ने छात्र संघ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यप्रणाली के बारे में समझाते व छात्र संघ पदाधिकारीयों का परिचय करवाया। विशिष्ट अतिथि सुरेश टांक ने अपने उदबोधन में छात्र संघ पदाधिकारीयो को शुभकामनाऐं देते हुए हमेशा भीड से अलग कुछ कर दिखाने व अपनी सोच को देश रक्षा हेतु समर्पित करना बताया। पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी ने अपने उदबोधन मे छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए अपनी सोच को एकाग्र रखते हुए अधिकारो के साथ ही कृत्वयों की पालना करने को कहा।छात्र संघ पदाधिकारीयों को शुभकानाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि भंवर सिंह पलाडा ने देश की वर्तमान स्थिति के बारे में बतााते हुए कहा कि भारत के पडोसी देशो द्वारा वर्तमान में किये जा रहे आतंकी हमले पर सरकार के नरम रूख को आडे हाथ लेते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये वहीं कन्या भ्रुण हत्या को कुरीति बताते हुए छात्राओं की शिक्षा को अतिमहत्वपूर्ण बताया और सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाऐं व बधाई दी। समारोह के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ व्याख्ता सहदेव दान बारेठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यदेव सिंह ने किया।
अपनों ने बनाई दूरी
महाविद्यालय छात्र संघ के निवार्चित पदाधिकारीयों ने जिस बेनर तले अपनी विजय हासिल की उसी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समरोह स्थल पर दिखाई नहीं पडे। इसके साथ ही कंधे से कधा मिलाकर चुनाव जीतने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाह करने वाले राजनैतिक पदाधिकारी भी समारोह स्थल से दूरी बनाते दिखाई पडे।
इन्होने किया स्वागत
समारोह में आये हुए अतिथियों का स्वागत छात्र संघ अध्यक्ष रवि वैष्णव, उपाध्यक्ष गोविन्द गुर्जर, महासचिव मनीष टेलर, सयुक्त सचिव दौलत सिंह, महेन्द्र माली, सुरेन्द्र फुलवारि, कविता कुमार के अलावा छात्र नेता मितेश जामड, महावीर सिंह राठौड, विष्णु वैष्णव, सोनू धाबाई, जयप्रकाश शर्मा, हरिश गुर्जर आदि ने किया।
-राजकुमार शर्मा
