अजमेर। अय्यपा सेवा समिति की ओर से रविवार को स्वामी काम्पलेक्स के सामने रेल्वे बिसिट इंस्टीटयूट में ओणम त्यौहार बडे़ ही उल्लास मनाया गया। ओणम के लिए आयोजित समारोह में अजमेर में रह रहे केरल वासीयो ने बडी उत्साह से भाग लिया। ओणम केरल का पारम्परिक उत्सव है इस दिन राजा महाबलि अपनी प्रजा से मिलने पाताल से धरती पर आते है और प्रजा नर्इ फसल से बने अन्न, फल , फुल और विभिन्न प्रकार के व्यंजनो से उनके स्वागत की रस्म निभाती है। उसी परम्परा को निभाते हुए मलयालि समाज ने अपने मित्र, रिश्तेदार ओर परिवार के साथ सबसे पहले गणेश वंदना की और विभिन्न खेदकुद, पारंपरिक नृत्य तिरूवादीरा, नृत्यगान प्रतियोगिता के साथ ओणम हर्षेाल्लास से मनाया गया। सभी केरल वासीयो ने मिलकर अवियल, सांबर, तोरन, खिचडी पचडी, पायस्म, पप्पडम जैसे व्यंजनो का लुत्फ उठाया। आखिर में समिति के संयोजक केपीएस नायर, सचिव बीजू नायर, सुधाकरण मणिराज, डा दिनेश बाबू आदि ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
