अजमेर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का शुभारंभ कल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर किया जाएगा। जिसके तहत जिले के पंचायत समिति मुख्यालयों पर 50 पात्र परिवारों/व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत समारोहपूर्वक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया जिले के श्रीनगर में प्रात: 10 बजे एवं भिनाय में दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आयोजित समारोह में भाग लेंगे तथा खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पंचायत समिति प्रधान, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि योजना के तहत उपभोक्ता सप्ताह प्रत्येक माह की 20 तारीख से माह की अंतिम तारीख तक रहेगा। उपभोक्ता सप्ताह के दौरान प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर राशन सामग्री का वितरण राजकीय कर्मचारी की निगरानी में किया जाएगा।