दो घंटे तक सम्मोहित रहे जयपुरवासी

जेसीएफ की ओर से रविंद्र मंच पर आयोजित हुआ सम्मोहन कला के नामचीन कलाकार मनोहर नाइक का कार्यक्रम
DSC00667जयपुर। 
सम्मोहन कला के विभिन्न पहलुओं से जयपुर के कलाप्रेमियों को रूबरू कराने के लिए कला-संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में कार्यरत संस्था जयपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) की ओर से मंगलवार को रविंद्र मंच सभागार में सम्मोहन कला के नामचीन कलाकार मनोहर नाइक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाइपनोटिज्म और माइंड डवलपमेंट की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में नाइक ने सम्मोहन कला की बारीकियों से अवगत कराने के साथ-साथ इस कला के बारे में समाज में व्याप्त भ्रांतियों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व जेसीएफ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने संस्था के वर्तमान क्रिया-कलापों और भविष्य की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अरोड़ा ने कहा कि हम जयपुरवासियों का कला के विभिन्न आयामों और कलाकारों से रूबरू कराने के लिए यूं ही प्रयास करते रहेंगे। सायं सात बजे से शुरू होकर करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में नाइक ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में जेसीएफ की को-चेयरमैन जयश्री पेडीवाल और कार्यक्रम संयोजक जेके जाजू सहित शहर की विभिन्न शख्सियतें मौजूद थीं।

error: Content is protected !!