राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन

raastrgaanअजमेर। भारत विकास परिषद द्वारा अपने संस्कार प्रकंल्प के अंतर्गत गुरूवार को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन रेडक्रॉस सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलं कर की गई। इसके बाद वन्देमातरम् गीत गाकर भारत माता को नमन किया गया। परिषद के अध्यक्ष भारत भूषण बंसल ने सभी का स्वागत किया। परिषद के प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया की प्रतियोगिता मे अजमेर के 10 स्कूल के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया और देशभक्ति से भरपूर गीतो की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। प्रतियोगिता मे पहला स्थान सम्राट पब्लिक स्कूल, दुसरा स्थान डीबीएन इंग्लीश मीडियम और तीसरा स्थान आदर्श विधा निकेतन स्कूल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेताआंे को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम 6 अक्टूबर को राजसमंद मे होने वाली प्रतियोगिता मे अपनी प्रस्तुति देगी।

error: Content is protected !!