अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने गुदगुदाया

kavi sammelanअजमेर। शुक्रवार रात को अग्रवाल पाठशाला प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवियों ने हास्य, व्यंग्य, देशभक्ति, ओज और शोर्य से भरपूर कविताएं सुना कर देररात तक श्रोताओं को गुदगुदाया। कार्यक्रम में कानपूर के सुरेश अवस्थी, चितौडगढ़ के रमेश शर्मा, फरीदाबाद के सरदार मंजीत सिंह, देहली के गजेन्द्र सिंह सौलंकी, अना दहेलवी और भीलवाड़ के दीपक पारीक ने एक से बड़ कर एक कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को बांधे रखा। कवि सम्मेलन का संचालन अजमेर के हास्य कवि रासबिहारी गौड ने किया। कवि सम्मेलन के दौरान अग्रवाल समाज के सैंकड़ो महिला पुरूषों ने अपनी मौजूदगी से उपस्थित कविओं में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोश का संचार किया।

error: Content is protected !!