
भा.ज.पा. प्रवक्ता अरन्विद यादव ने बताया कि उमेश गर्ग को एन.जी.ओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की नियुक्ति पर शहर अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत, विधायक श्री वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, शहर महामंत्री श्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाश कच्छावा, सोमरतन आर्य, धर्मेश जैन, शिव शंकर हेड़, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, नगर निगम के उपमहापौर अजीत सिंह राठौड, जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, डॉ. कमला गोखरू, वनिता जैमन, समपत सांखला, सुभाष खण्डेलवाल, सुभाष काबरा, सतीश बंसल, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, नरपत सिंह, घीसू गढ़वाल, रमेश सोनी सहित भा.ज.पा. के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई एवं संगठन में कार्यकुशलता से कार्य के निर्देश दियें।
प्रवक्ता
अरविन्द यादव
मो. 9414252930