
बाड़मेर / भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेल में शनिवार कस्टम पाकिस्तान जा रहे एक पाक नागरिक को प्रतिबंधित दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया ,पाक नह्ग्रिक पेंतालिस दिन वीजा भारत आया था। आज वह पाकिस्तान वापस जा रहा था। मुनाबाव रेल वे स्टेसन पर तलाशी के दौरान उसके पास प्रतिबंधित दवाइया मिली जिसके आधार पर उसे पाक जाने रोक गिरफ्तार कर लिया।
पति ने की आत्महत्या। गम में पत्नी ट्रेन के आगे कूदी बची
बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के माधासर गाँव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पति की मौत के गम में पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या का असफल प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला
nehru nagar barmer rajasthan