रेगर समाज ने उम्मीदवारी जताने के लिए बैठक का किया आयोजन

regar samajअजमेर। चुनाव नजदीक आते ही हर समाज अपने प्रतिनिधि को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग करता दिखाई देता है। बुधवार केा खानपुरा रोड़ सुभाष नगर स्थित भीम पैलेस में रेगर समाज की बैठक हुई जिसमें पुरे संभाग से रेगर समाज के सैंकडो लोग शामिल हुए और दक्षिण विधान सभा क्षेत्र से रेगर समाज के ही व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की। रेगरान विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद धौलखेडीयां ने बताया की पीछले कई चुनावों में समाज को कोई प्रतिनिधित्व नही दिया गया। जबकि समाज में कई प्रतिभाशाली राजनैतिज्ञ मौजूद है। इसलिए इस बार समाज मांग कर रहा है कि भाजपा हो या कांग्रेस टिकट रेगर समाज के व्यक्ति को दिया जाए।

error: Content is protected !!