बकरीद पर्व श्रद्धा व उल्लास से मनाया

zzzzzzमदनगंज-किशनगढ़। मार्बल नगरी किशनगढ़ में शनिवार को मुस्लिम समाज का बलिदान एवं कुर्बानी का पवित्र त्यौहार बकरीद श्रद्धा एवं परम्परागत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ईद-उल-जुहा की मुख्य नमाज शहर काजी ने मझेला रोड़ स्थित इदगाह में हजारों मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने खुदा के सजदे में सिर झुकाकर प्रात: 9. 30 बजे अदा कराई गई। नमाज के बाद शहर काजी ने अपने परिवार, समाज, नगर, प्रान्त, भारत सहित पूरे विश्व में अमन चैन एवं भाईचारे की परवर दिगार से दुआ मांगी। इस अवसर पर उन्होंने तकरीर भी पेश की। नमाज अदा कराने से पूर्व शहर काजी घोडी पर बैठकर अपने निवास स्थान से द्वारकेश रोड से ईदगाह तक बैंड बाजो के साथ जुलूस के रूप में आए एवं पुन: आवास पर गए। अनेक स्थानों पर उनका स्वागत भी किया गया।
अन्य मस्जिदों पर हुई नमाज- मुख्य चौराहा स्थित जामा मस्जिद में व गांधीनगर स्थित मदीना मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा कराई। अन्य मस्जिदों में भी बकरीद की नमाजे अदा की गई।
कांग्रेस भाजपा से ये थे मौजूद-ईदगाह में नमाज के अवसर पर मुबारक बाद देने वालों में विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व सरपंच छीतर महाराज, पूर्व सभापति विपिन्द्रि सिंह, कांगे्रस नैत्री मीनू कंवर, पार्षद राकेश शर्मा, अजमेर लोकसभा अध्यक्ष एड़वोकेट राकेश शर्मा आदि ने मुस्लिम भाईयों के गले मिल व हाथ मिलकार मुबारक बाद दी। भाजपा से पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी व भाजपा नेता एवं पूर्व सभापति सुरेश टाक, जिला महामंत्री शंभू शर्मा, जगजीतसिंह व इनके पुत्र एवं बसपा नेता हिम्मतसिंह, मंडल महामंत्री प्रकाश राठी मौजूद रहे। वही नगर परिषद सभापति गुणमाला पाटनी या उनके पति भाजपा नेता महेन्द्र पाटनी भी नही पहुंचे।
बकरीद पर दी कुर्बानी -मुस्लिम धर्मावलंबियो ने बकरीद के पर्व पर नमाज के बाद घर जाकर बकरे व मेढ़े की कुर्बानिया दी एवं अपने रिश्तेदारों, पडौसियों व दोस्तो के घरों पर जाकर तबर्रुक भी दिया।
प्रशासनिक लवाजमा रहा मुस्तैद-इस अवसर पर उपखण्ड़ अधिकारी प्रभातीलाल जाट, पुलिस उपाधीक्षक नरेश चीता सहित पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था संभाल रखी थी।
ये रहे अनुपस्थित -प्रतिवर्ष ईदगाह पर नमाज अदा के बाद मुबारकबाद देने वाले जनप्रतिनिधि भी इस बार नही पहुंचे। जिनमें मुख्य रूप से नगर परिषद सभापति गुणमाला पाटनी, पार्षदगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, भाजपा नेता महेन्द्र पाटनी तथा कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी, राजू गुप्ता, प्रतिपक्ष नेता हमीदा बानो, नगर अध्यक्ष मोहित खण्डेलवाल है। जिनकी गैरजूदगी चर्चा का विषय रहा।

कहीं कीचड़ तो कही टूटी सड़के
16-10 ksg 3मदनगंज-किशनगढ़। नगर के कई क्षेत्रों में इन दिनों नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी के चलते गंदे पानी का नाले जगह-जगह से टूटने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है वहीं कचरे के ढेर भी जगह-जगह लगेे है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। वार्ड 19 के बागरी बस्ती, विमल साइजिंग वाली गली की हालत इतनी बदत्तर है कि क्षेत्रवासियों ने नाले की मरम्मत कराने, उसमें फंसे हुए कचरे की सफाई कराने व नाले के पास पडी गंदगी एवं कचरे के ढेर को साफ कराने की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि गदंगी के कारण मौहल्ले में जीना दूभर हो गया है एवं बीमारियां फैलने का डर भी लगा रहता है। जबकि इस 19 वार्ड में स्वयं परिषद सभापति गुणमाला पाटनी निवास करती है।
पूरे नगर में है समस्या -कचरे और गदंगी की समस्या एक वार्ड में नहीं है अपितु नगर के अनेकों वार्डों के साथ ही मुख्य बाजार के भी है। कई बार तो क्षेत्रवासियेां को अपने स्तर पर सफाई करवानी पड़ती है। कहीं पर गदंगी तो कही पर कीचड़, कहीं पर सड़क टूटी तो कहीं आम आदमी की किस्मत फूटी। कई बार नगर परिषद के कर्मियों को कहने पर सुनवाई तो होती नहीं और गदंगी का ढेर लग जाता है जिससे आम आदमी का जीना दूभर और पैदल चलना तो नागवार हो रहा है। -राजकुमार शर्मा, फोटो स्टूडियो राजकमल

error: Content is protected !!