मोन साधना समापन, बकरो को अभयदान का भव्य आयोजन

bakre01अजमेर। वैशाली नगर स्थित एलआईसी कम्युनिटी हाॅल में रविवार सुबह सजोडे जाप, श्रीगौतम मुनी के दस दिवसीय एकांत मोन साधना समापन और बकरो को अभयदान का भव्य आयोजन किया गया। नाथद्वारा से आए अम्बालाल लोढ़ा कि अध्यक्षता में विनय मुनी जी ने वर्द्धमान भक्तामरं स्त्रोत और पैसठीयां छंद का पठन किया गया। सफेद वस्त्रो में पुरूष और लाल चुंदडी में सजी महिलाओ से पुरा पांडाल भर गया। गौतम मुनी के मोन समापन के साथ महामांगलिक हुआ जिसमें जीवदया में अच्छी राशि एकत्र हुई। गौतम मुनी ने बताया की भगवान महावीर ने अभयदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताया है जो सुखी होने की अनन्य साधना है। इस मौके पर जयपुर से आए नरेन्द्र कक्कड के सराहनिय प्रयास और संघ के तत्वाधान में बकरो को अभयदान दिया गया। संस्था के अध्यक्ष विजयराज गदिया ने स्वागत, मंत्री प्रकाश कुमट ने सुचनाए दी। कार्यक्रम का संचालन ओम समदर्शी ने किया।

error: Content is protected !!