मोहर्रम कार्यक्रम 4 से, जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम दें

moharramअजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, विद्युत, जलदाय, पुलिस, चिकित्सा सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आगामी 4 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले मोहर्रम कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएं। जिससे इस मौके पर आने वाले जायरीन को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।
दरगाह नाजिम के अनुसार चांद दिखाई देने पर मोहर्रम 5 या 6 नवम्बर से प्रारम्भ होगा जो 14 या 15 नवम्बर तक चलेगा। इसमें देश के कोने-कोने से जायरीन ख्वाजा साहब की दरगाह में अपनी अकीदत के फूल पेश करने आते हैं।
जिला कलक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं दरगाह कमेटी से कहा कि बाहर से आने वाले जायरीन को ठहराने के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर सभी प्रकार के माकूल इंतजाम किए जाए, जिससे जायरीन को यहां सभी सुविधाएं सुलभ हो सकें। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में पुष्कर मेला तथा विधानसभा चुनाव भी है। अत: अधिकारी पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्धारित सीमा अवधि में कार्याें को पूरा करें। उन्होंने मुख्यत: नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, विद्युत और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अपनी कार्ययोजना बनाकर समय पर लागू करने को कहा। जिससे जायरीन को स्वच्छ वातावरण, रहने की व्यवस्था, अनवरत बिजली और पीने का पानी सुलभ हो सके।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह ने मोहर्रम में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्याें के बारे में विस्तार से बताया और इसी सप्ताह में कार्याें को पूरा कराने को कहा। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजराज सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. बजरंग सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह तथा दरगाह नाजिम डॉ. अंसार अहमद खान ने उनके द्वारा किए जाने वाले कार्याें के बारे में जानकारी दी। बैठक में दरगाह से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!