अजमेर। पुष्कर में संतौषी माता की ढाणी स्थित एक मकान में अचानक गैस सिलेंडर भभकने से पुरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय घर में कोई भी पुरूष नही था। आस पास के लोगो ने मिट्टी और पानी डाल कर आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन धधकते सिलेंडर की तरफ कोई नही जाना चाहता था। आखिर कार गैस की नली निकाल कर सिलेंडर को मिट्टी में दबाया गया। हादसे मे एक बकरी सहित घरेलु समान जरूर जला लेकिन कोई बडी जनहानि होने से बच गई। जब आग पर काबू पा लिया गया तब नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पुष्कर पुलिस पहुंची। जिन्हे बैरंग लोटना पडा।