चांद के सामने खोला विवाहिताओं ने करवाचैथ का व्रत

karwachouthअजमेर। मंगलवार को शहर भर में करवाचैथ का पर्व उमंग उल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया। सुहागिनो सहित नवविवाहितओं और युवतियों ने निर्जला व्रत कर पति, परिवार की दीर्घायु सहित सुख समृद्धि की कामना की। शिव और मां गौरी से पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र मांगते हुए महिलाओं ने पूरे दिन निराहर, निर्जला व्रत रखा और रात को चंद्र भगवान के दर्शन कर अपने उपवास को खोला। रात में जैसे ही चांद नजर आया। सुहागिनो ने चलनी में से चंद्र के दर्शन किये। पति ने अपनी अर्द्धग्नियों को जल पिलाकर उनका उपवास खुलवाया।

error: Content is protected !!