वाशिंगटन। अमेरिकी सेना के अधिकारी वर्ष में दो बार परमाणु मिसाइल का प्रक्षेपण द्वार खोलकर भूल गए। इस चूक के लिए उन्हें सजा दी गई। यदि मिसाइलें दग जातीं तो तबाही मच सकती थी।
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परमाणु मिसाइल के प्रक्षेपण प्रभारी अमेरिकी वायुसेना के अधिकारी अपने कमांड पोस्ट पर प्रक्षेपण द्वार खुला छोड़कर भूल गए। दो अधिकारी परमाणु मिसाइल प्रक्षेपित करने वाली चाभी पर नियंत्रण रखते हैं। जब तक विनाशकारी हथियारों पर कड़े नियंत्रण को लेकर वे आश्वस्त नहीं हो जाते तब तक प्रक्षेपण द्वार खोलने की मनाही है। लेकिन सेना के ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जॉन शीट्स ने कहा कि जिस समय प्रक्षेपण द्वार बंद रहने चाहिए थे, उस समय इसे खुला रखने पर पिछले वर्ष दो मामले में सजा दी गई। उन्होंने बताया कि अप्रैल में नॉर्थ डकोटा में मिनोट वायु सैनिक अड्डे पर जिस समय एक अधिकारी झपकी ले रहा था उसी समय एक कुक वहां भोजन देने आया तो दूसरे अधिकारी ने प्रक्षेपण द्वार खोल दिया। इसी तरह मई में मोंटाना में मैल्मस्ट्रोम वायु सैनिक अड्डे पर जब एक मरम्मत करने वाली टीम आई तो एक अधिकारी ने प्रक्षेपण द्वार खोल दिया। जबकि उसका साथी अपने क्वार्टर में सो रहा था। दोनों ही मामलों में द्वार खोले जाने से पहले सो रहे अधिकारी को जगाया जाना चाहिए था।