वाशिंगटन। एक अमेरिकी आतंकवाद रोधी विशेषज्ञ ने यह अंदेशा जताया है कि कमजोर अलकायदा भारत को निशाना बना सकता है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में अपने शीर्ष आतंकियों के मारे जाने के बाद अलकायदा अमेरिका के खिलाफ किसी बड़े हमले को अंजाम देने की स्थिति में नहीं है।
विशेषज्ञ और अमेरिकी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर स्टीफेन टंके ने ‘वार ऑन द रॉक्स’ लेख में लिखा है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय हमले की योजना बनाना अलकायदा ने पूरी तरह छोड़ दिया है। लेकिन हमें पक्का यकीन है कि वह अब पाकिस्तान और भारत में संभावित निशाने पर अपना ध्यान लगातार केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ड्रोन हमलों से अलकायदा को काफी नुकसान पहुंचा है और उसके 30 से भी अधिक बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं। वर्ष 2008 से शुरू किए गए इन हमलों में उसके केवल मुट्ठी भर शीर्ष आतंकी जीवित बचे हैं।