अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे स्थानीय होटल दाता इन में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये युवा मतदाताओं का नवमतदाता अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा ।
नव मतदाता अभिनन्दन समारोह के संयोजक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. बी.पी.सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता तथा जयपुर की राजकुमारी दिया कुमारी, भाजपा के प्रदेष प्रवक्ता श्रीमती ज्योति किरण मुख्य अतिथि तथा विषिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहकर नवमतदाताओं का मार्गदर्षन कर सुविचार के साथ मत देने का आव्हान करेगें । कार्यक्रम में नये मतदाताओं का अभिनन्दन करने के साथ ही ’’सिद्वान्त सहित मतदान परिष्कृत लोकतंत्र का निर्माण करता है‘‘ तथा ’’राष्ट्रवाद व युवा वर्ग की भागीदारी‘‘ विषयो पर भी सम्बोधन होगा ।
कार्यक्रम में नव मतदाताओं को डोक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से मतदान का महत्व बताया जायेगा । इस कार्यक्रम के लिये 50 सम्पर्क मित्रों को नियुक्त कर दायित्व दिये गये है जो नव मतदाताओं को आमंत्रित करेगें ।
उक्त कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें सुनिष्चित करने हेतु आज एक सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. बी.पी.सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, बजरंग मण्डल आनन्दसिंह राजावत, शैक्षिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. अरविन्द शर्मा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, महिला मोर्चा की प्रदेष प्रवक्ता विनिता जैमन, आई.टी.प्रकोष्ठ संयोजक शरद गोयल, हितेष वर्मा, अष्विनी चौहान, विकास शर्मा आदि मौजूद थे ।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि इस नव मतदाता अभिनन्दन समारोह में शहर से सभी वर्गो के नवमतदाता भाग लेगें ।
इससे पूर्व आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य व देष के पूर्व उपराष्ट्रपति, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत की जयन्ती के अवसर पर उन्हे भाजपा नेताओं ने श्रद्वाजंली अर्पित की । वरि.उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने स्व. शेखावत को श्रद्वाजंली देते हुये कहां कि उन्होने विपरीत परिस्थितियों में राज्य में काम करते हुये जनसंघ व भाजपा का आधार खड़ा किया उनके द्वारा प्रारम्भ की गई अन्तयोदय योजना जिसमें अन्तिम पंक्ति में बैठे हुये गरीब की भी चिन्ता की गई है इस योजना को देष एवं विदेष की कई सरकारो ने आत्मसात किया ।
.अरविन्द यादव,
वरि. उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता,
मो. 9414252930