सीताराम मंदिर में सिंलेडर भभकने से मची अफरा तफरी

sita ram mandir01

अजमेर। गुरूवार सुबह बजरंगगढ चैराहा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर की रसोई मे खाना बनाते समय सिलेंडर भभकने से अफरा तफरी मच गई। मंदिर के पुजारी महेश ने बताया की मंदिर में सतों के लिए भोजन बनाया जा रहा था। उस समय सिलेंडर में लिकेज होने के कारण गैस-चुल्हे में आग भभक गई और साथ ही साथ सिंलेंडर में भी लग गई। पुजारी ने बताया की किसी तरह का कोई नुकसान और जनहानि नही हुई है। बाद में मौके पर फायर ब्रिगेड आई और आग पर काबु पा लिया गया।

error: Content is protected !!