अजमेर / राजस्थान स्रगीत नाटक अकादमी द्वारा आगामी 28 अक्टूबर 2013 सोमवार को सांय 6.30 बजे स्थानीय जवाहर रंगमंच पर प्रख्यात रंगकर्मी सरताज नारायण माथुर द्वारा रचित एवं निर्देषित बहुचर्चित नाटक ‘नौका डूबी‘ का मंचन किया जाएगा। जयपुर के नाट्य दल ‘रंग मस्ताने‘ के कलाकारों द्वारा अकादमी की नाट्य निर्माण योजना के तहत प्रस्तुत किया जाने वाला यह नाटक गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित है। दो दोस्तों के साथ घटित होने वाले परिस्थितिजन्य रोचक घटनाक्रमों से गूंथा हुआ यह नाटक मधुर गीत-संगीत से सजा है, जिसमें जयपुर के 18 अनुभवी कलाकार भाग ले रहे हैं। प्रदर्षन पूर्णतः निःषुल्क है इसलिये अजमेर के नाट्यप्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन नाटक देखने का यह सुअवसर है। नगर की नाट्यवृंद व अपना थियेटर संस्थाओं ने नाट्यप्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में दर्षक दीर्घा में उपस्थित होने की अपील की है।