अजमेर। अपहरण और बलात्कार के आरोपी कुचामन निवासी नरेन्द्र जाट को पुष्कर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सोंप दिया गया। किशनगढ मूल की रहने वाली पीडिता की मां ने पुष्कर थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत की थी। पीडिता की मां ने संदेह जताया था कि कुचामन का नरेन्द्र उसे भगाकर ले गया है। इस पर पुष्कर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लडकी को मेडिकल जांच के लिए जेएलएन अस्पताल भेजा। जबकि आरोपी नरेन्द्र को हिरासत में लेकर सेशन न्यायलय के समक्ष पेश किया। बताया जाता है कि नरेन्द्र करीबन तीन महिने पहले पीडिता को भगाकर ले गया था।
