मोदी की सभा आज, राजसमन्द से पहुंचेंगे 3 हजार कार्यकर्ता

n modi 1राजसमन्द, भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की उदयपुर में होने वाली रेली और आमसभा की तेयारी पूर्णता की और हे | राजसमन्द विधानसभा के तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना,गोपालकृष्ण पालीवाल और गोविन्द सोनी ने सयुक्त बयांन में बताया की मोदी की २६ अक्टूबर को होने वाली सभा में राजसमन्द विधानसभा से करीब तीन हजार कार्यकर्ता मोदी की सभा के लिए गाँधी ग्राउंड उदयपुर पहुंचेगें |मीडिया सेल जिला संयोजक  मधुप्रकाश ने बताया की निजी वाहनों से जाने वाले कार्यकर्ताओं की तादात भी काफी रहेगी | पूर्व में हुई बैठकों के अनुसार कार्यकर्ता अपने अपने बूथ स्तर की तेयारी स्वयंम कर  रहे हे, जबकी मंडल अध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारी मंडल के हर बूथ से कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचे एसी योजना को मूर्तरूप देने में लगे हे |

error: Content is protected !!