
इधर भाजपा की ओर से आयोजित इस सभा में भाजपाईयों ने डेढ़ लाख लोगों को बुलाने का टारगेट रखा है। यह पूरा टारगेट भाजपाईयों ने 39 विधानसभाओं के माध्यम से तय किया है। यह माना जा रहा है कि भाजपा के जनजाति मोर्चा की ओर से 80-85 हजार से अधिक भीड़ जुटाई जाएगी। शेष को भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता लेकर आएंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही मोदी की सभा को लेकर शहर के विभिन्न चौराहों को सजाने की जिम्मेदारी भी भाजपा पदाधिकारियों के सुपुर्द की गई है। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि इस रैली के माध्यम से राजस्थान में चुनाव शंखनाद करने के लिए मेवाड़ के सभी भाजपा नेता, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए निर्देशित किया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा वार पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है।
वहीं भाजपा के पदाधिकारी भी इस सभा को लेकर बेहद ही उत्साहित है और पूरी तैयारी के साथ जुटे हुए है।मेवाड़ के नेता की साख दांव पर मेवाड़ में भाजपा के नेता माने जाने वाले गुलाबचंद कटारिया इस रैली और सभा को लेकर बेहद ही चिंतित है। माना जा रहा है कि इस रैली की सफलता और रैली में आने वाली भीड़ से ही कटारिया की मेवाड़ में ताकत का प्रदर्शन होगा। इसके लिए कटारिया कई दिनों से लगातार शहर और विभिन्न स्थानों पर बैठकों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। टिकट के दावेदार भी जुटे इस रैली के बाद ही भाजपा की ओर से चुनाव के टिकट पाने वालों नामों की घोषणा की जाएगी। मेवाड़ की विभिन्न सीटों पर कई दावेदार अपनी ताल ठोंक रहे है। जिसमें यह आंकलन किया जा रहा है कि जो दावेदार सबसे ज्यादा भीड़ लाकर प्रदेश नेतृत्व की नजरों में आएगा, उसका टिकट फाईनल माना जाएगा।
15 ब्लॉकों में बैठेगा युवा मोर्चा जयपुर में हुई मोदी की सभा में कई युवाओं ने मोदी के भाषण के दौरान बीच में ही मोदी-मोदी के नारेे लगाने के कारण मोदी अपना भाषण पूरा नहीं कर पाए थे। बाद में यह माना जा रहा था कि बीच में बोलने वाले किसी अन्य पार्टी के थे। इसी कारण इस बार उदयपुर में आयोजित इस सभा में 15 ब्लॉक बनाए गए है। प्रत्येक ब्लॉक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैठेंगे और मोदी के भाषण के दौरान बीच में उठने वालों को बिठाने का काम करेंगे। ड्रेस कोड भी बांटा मोदी की सभा के लिए युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को ड्रेस कोड बांटा गया है। जानकारी के अनुसार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता केसरिया रंगे के कमल का निशान बने टीशर्ट पहनकर सभा में बैठेंगे। इसके साथ ही मोदी का मुखौटा और टेटू भी बनाया जाएगा।
वही महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हरी और केसरिया साड़ी पहनकर सभा में आएगी। यह होगा रैली का मार्ग मोदी की सभा के लिए 26 अक्टूबर डेढ़ बजे से कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध रैली के रूप में टाउॅनहॉल से निकल कर बापू बाजार, सूरजपोल, झीणीरेत, मुखर्जी चैक, बड़ाबाजार, घण्टाघर, हरवेनजी का खुर्रा, हाथीपोल, चेटक होते हुए गुरू गोविन्द सिंह स्कूल की तरफ से गांधी ग्राउण्ड में प्रवेश करेंगे। रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धराराजे सिंधिया एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते बग्घी में सवार होंगे। रैली में विधानसभावार कार्यकर्ता बैनर, ध्वज के साथ पंक्तिबद्ध हो पारम्परिक वेषभूशा, लोकगीतों और परम्परागत वाद्ययंत्रों, ढोल-नंगाड़ों, थाली-मादल आदि के साथ नृत्य करते हुए चलेंगे। मार्ग में विभिन्न समाजों, संगठनों, प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत द्वार लगा, पुष्पवर्षा की जाएगी। मार्ग में जगह-जगह रैली के कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न संस्थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शर्बत, मिल्करोज, अल्पाहार एवं छाछ की व्यवस्था की जाएगी।