अजमेर। मसूदा विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग व उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। वे मतदाता सूची में पंजीयन करवाएं एवं मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएं। श्रीमती टेलर सोमवार को बिजयनगर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस बार सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) के तहत युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोडऩे का विशेष लक्ष्य रखा है। हम सबका दायित्व है कि हम युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़कर चुनाव महायज्ञ में सहयोग दें। कार्यक्रम को तहसीलदार श्री गोपाल परिहार, प्राचार्य श्री दिनेश माण्डोत, नायाब तहसीलदार आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ई.वी.एम. की जानकारी भी दी गई। उन्हें ई.वी.एम. के उपयोग एवं नए शामिल किए गए नोटा बटन के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर श्रीमती टेलर ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में विद्यार्थियों ने नारों और संदेशों के जरिए कस्बे के विभिन्न मार्गाें पर जनता को निर्वाचन प्रक्रिया का महत्व समझाया।
मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने आज कलेक्ट्रेट स्थित निक सेंटर में मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन किया। इन दलों को आगामी दिनों में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड.बी. मिर्जा, ई.वी.एम. प्रभारी श्री निष्काम दिवाकर, प्रशिक्षण प्रभारी श्री भरत शर्मा, श्री भगवत सिंह राठौड़, निक प्रभारी श्री अंकुर गोयल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।