ब्यावर। विधानसभा चुनाव 2013 केा लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार की दृष्टि से निर्वाचन अधिकारी एसडीएम के निर्देशों के अनुसरण मंे नगरपरिषद आयुक्त ब्यावर द्वारा परिषद क्षेत्रा मंें विभिन्न विज्ञापन सामग्री की दरांे का निर्धारण कर दिया गया है।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त ओ0पी0डीडवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार हेतु बेैनर 2 गुणा 6 फीट की दर 30 रूपये प्रति बैनर, झण्डी 12 गुणा 18 इंच की दर 0.50 रूपये प्रति झण्डी, बड़ा झण्डा की दर 5 रूपये प्रति झण्डा, होर्डिग्स 10 गुणा 20 फीट की दर 500 रूपये प्रति होर्डिग, बूथ (एक टेबल व दो कुर्सी) की दर 30 रूपये प्रति बूथ एवं गेट की दर 100 रूपये प्रति गेट तथा चुनाव सभा हेतु दर 100 रूपये प्रति घण्टा के हिसाब नगरपरिषद द्वारा वसूला जाएगा।
चुनावी हॉर्डिग्स लगाने हेतु विविध 8 जोन किये गए हैं चिन्हित
कार्यवाहक नगरपरिषद आयुक्त ओ0पी0डीडवाल के अनुसार विधानसभा चुनाव हेतु नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा में आठ जोन चिन्हित किये गए हैं। जिनमें कुल कुल 40 बोर्ड लगाये जासकेगे। उन्हांेने बताया कि नगरपरिषद क्षेत्रान्तर्गत जोन- ए में 6 बोर्ड, जोन- बी में 5, जोन-सी में 5, जोन-डी में 6 , जोन-ई में एक, जोन-एफ फर्स्ट में 4, जोन-एफ सैकिण्ड में 7, एवं जोन-जी में बोर्ड संख्या 6 निर्धारित है। उक्त हॉर्डिग्स (बोर्ड) नियमानुसार एवं चुनाव आचार-संहिता की पालना करते हुए लगाये जा सकेंगे।
आयुक्त के अनुसार जोन-ए में अजमेर रोड़ बाईपास तिराहा, शिवशंकर आईस फैक्ट्री के सामने निशान के पास, इण्डियन गैस गौदाम के पास, एचडीएफसी एटीएम के पास, आरएसईबी पावर हाऊस के पास, हंस कॉम्प्लेक्स के सामने जिन्दल होटल के आगे का स्थान नियत है। जोन-बी में सतपुलिया के पास, गिरीराज एन्टरप्राईजेज केपास में, नया बस स्टेण्ड के बाहर का क्षेत्रा नियत है। जोन-सी में सिटी थाने के सामने एसबीआई से भगतचौराहे तक, सिटीथाने केपास होटल विक्रान्त के सामने व भगतचौराया सिटीथाने की दीवार के पास का क्षेत्रा रहेगा। जोन-डी में मिशन गर्ल्स स्कूल के बाहर, नगरपरिषद भवन केपास व मिशनस्कूलके बाहर वाली रोड़ होगा। जोन-ई में सिटी सिनेमा के सामने पुलिस चौकी व मंदिर केपास का स्थान है। जोन-एफ फर्स्ट में टाटगढ़ रोड़ बस स्टेण्ड केपास सिंचाई विभाग की दीवार के सहारे, सांखला कॉलोनी के बाहर कचरा डिपो केपास, कॉलेज के बाहर घुमिटयों के पास की जगह होगी। जोन – एफ सैकण्ड में पीएनटी कॉलोनी के बाहर पोस्ट आफिस के पास, टाटगढ़ रोड़ पानी की टंकी के सामने पुराने चुंगी नाके केपास, टाटगढ रोड़ शास्त्राीजी सर्किल केपास पीएनटी दीवार केपास, ब्रह्मानन्दजी की बगीची केबाहर एवं कृषिमण्डी तिराहा गेट के सामने की जगह होगी। जोन-जी के अन्तर्गत हेडा हॉस्पिटल के सामने की रोड़पर, राजमहल के सामने, राजमहल होटल के आगे बल्दुआ मैदा मिल के सामने, सेन्दडा रोड़ बालाजी मंदिर के आगे, सूर्य महल के सामने सौमाना नगर केपास व गोविन्दपुरा पम्प हाऊस मुक्तिधाम के पास वाली जगह रहेगी।
संकल्प पत्रा भरवाने हेतु बीईईओ को दिये निर्देश
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा को हिदायत दी है कि विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं की मतदान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करें। एसडीएम ने बताया कि अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने केलिए शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं को संकल्प पत्रा वितरित करवाये जाएंगे तथा उनके अभिभावकों से इन संकल्प पत्रों को भरवाया जाएगा। इस संबंध में बीईईओ जवाजा को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं।
बूथलेवल अधिकारियों को दिया गया ईवीएम संचालन संबंधी प्रशिक्षण
ब्यावर विधानसभा चुनाव को सुचारू रूपसे सम्पन्न कराने हेतु ब्यावर में सोमवार एवं मंगलवार केा क्षेत्रामें तैनात बीएलओ केा, ईवीएम मशीन की संचालन संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मदनलाल जीनगर के अनुसार बीएलओ अपने अपने क्षेत्रा में जाकर निर्देशानुसार आमजन एवं मतदाताओं को ईवीएम मशीन पर वोट देने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता एवं समझाईश प्रदान करेंगे।