भारत स्काउट और गार्इड की दसवीं जिला रेली

scout01अजमेर। हमे राष्ट्रपति पदक जीतना है और अनुशासन के साथ देश की आन बान शान को बनाए रखना है। इन्हीं मजबूत र्इरादो के साथ पुष्कर घाटी सिथत स्काउट केन्द्र में सैंकडो स्काउट और गार्इडस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उतर पशिचम रेलवे राज्य भारत स्काउट और गार्इड की दसवीं जिला रेली में ध्वाजा रोहण के बाद आयुक्त स्काउट और गार्इड वरिष्ट मंडल केएल मीणा ने सलामी ली। लगभग 35 साल बाद अजमेर मे आयोजित इस शिविर में अजमेर, उदयपुर, माउंटआबू, बिकानेर, मुम्बर्इ चर्च गेट और दाहोद के 300 स्काउट गार्इड भाग ले रहे है। शिविर के दूसरे दिन स्काउट गार्इडस ने कर्इ तरह की प्रतियोगिताओ में अपना लोहा मनवाया। पार्इनेरिंग प्रोजेक्ट, कैम्प क्राफ्ट सहित अनेक प्रतियोगिताओ में अपना प्रदर्शन किया।
जिला सचिव पदम कुमार ने बताया की 5 दिवसीय शिविर का समापन 1 नवम्बर को प्रमाण पत्र वितरण के साथ होगा। 31 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर राज्य संगठन आयुक्त जय गोविंद, सहायक जिला आयुक्त सुनीता श्रीमाली, जिला संगठन आयुक्त ओमप्रकाश भाटी सहित उतर पशिचम रेलवे के स्काउट और गार्इड के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!