अजमेर। खुशीयों के त्योहार दीवाली पर जहां चारो ओर रोशनी और पटाखो की धूम थी इन्हीं के बीच कुछ आगजनी के हादसो ने दीपावली के जश्न को थोडा गमगीन कर दिया। केसरगंज पुलिस चोकी के सामने गोयल मिष्ठान भंडार की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में रात साढे दस बजे के बीच कुछ लपटे और धुआं उठता देख राहगीरो ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। उपर गोदाम रखा टेंट का सामान, प्लास्टिक की कुर्सीयां, पुराना बारदाना और दूसरे कबाड मेें आग लग गई जिसे सभी ने प्रयास कर बुझाने की कोशिश की वहीं आग की सूचना पर दमकल की दो गाडियां भी घटना स्थल पर पहुंच गई लेकिन इससे पहले की सब ने मिलजुल कर आग केा बुझा दिया। हालांकि इस आगजनी मे कोई जनहानी नही हुई लेकिन मकान और माल का नुकसान हो गया। गोदाम मालिक सुधीर गोयल और प्रीति गोयल ने बताया।
इसी तरह दूसरा अग्निकांड भी केसरगंज में ही हुआ जहां मोनी आॅटो पार्टस के प्रोपराइटर मोनी साढे आठ बजे दूकान पर महालक्ष्मी की पूजा कर घर को निकले लगभग 10 बजे उन्हे फोन पर इŸाला मिली की उनकी दूकान में आग लग गई है। मोनी ने फायरब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही मिनटो मे पहुंची फायरब्रिगेड की गाडियो ने आग पर काबी पा लिया। इस आगजनी में लगभग 2 लाख रूपये का आॅटो पार्टस जलकर राख हो गया। उसरी गेट पुलिस चोकी इंचार्ज भागीरथ सिंह ने बताया।