सेना के जवानों ने किया शर्मशार

Jawaan01अजमेर। जीआरपी पुलिस ने आश्रम एक्सप्रेस चलतीं ट्रेन में युवती के साथ छेडछाड़ और बलात्कार करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने अजमेर जीआरपी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की शिकायत दर्ज कर जीआरपी पुलिस ने दो फोजियो को गिरफ्तार कर लिया है। वही उनके तीन अन्य साथियो कि तलाश जारी है। जीआरपी पुलिस की मुताबिक यूपी के सालेपुर की रहने वाली युवती अपने ही गांव के नसरीन और शब्बीर के साथ पालनपुर से सालेपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी। इस दौरान ही डब्बे में कुछ फौजी भी आ गए। पीडि़ता का आरोप है व्यावर स्टेशन पर फोजियो ने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि ब्यावर में पीडि़ता ने फोजियो से परेशान होकर डिब्बा बदलने की कोशिश की, इस दौरान भार्गव रोड अहमदाबाद निवासी विपिन सिंह ने पीडिता का हाथ पकड़ कर डिब्बे में वापस खीचने की कोशिश की। आरोपी विपिन सिंह गोरखा रेजिमेंट का जवान है। ब्यावर में ही डिब्बा बदलने की कोशिश करते वक्त जेतारण के बांजा खुर्डी निवासी जीतेन्द्र सिंह भी ब्यावर से डब्बे में चढा। जीतेन्द्र सिंह आरटी-5 रेजिमेंट मेरठ का जवान है। जीतेन्द्र ने भी पीडि़ता से छेड छाड़ की फौजियो ने उनके साथ मारपीट की इसी बीच किसी यात्री ने जीआरपी थाने में फोन करके पुलिस को अगले स्टेशन पर बुला कर फोजियो को पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी ने दोनों फोजियो को गिरफ्तार कर पीडिता का मेडिकल करवाया है। देश की सेवा का जज्बा लेकर फोज में शामिल होने वाले इन जवानों की हरकत ने सेना को भी शर्मसार कर दिया।

error: Content is protected !!