अजमेर। 10 नवंबर से शुरू होने जा रहे अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले कि तैयारिया इन दिनों परवान पर है। एक तरफ प्रशासन अपनी तैयारियो को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ श्रद्धालु विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से पुष्कर मेले के आगाज का इस्तकबाल करने में जूट हुए है।
अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले कि तैयारियांे का जायजा लेने और व्यवस्थाओ को अंजाम देने के लिए अजमेर रेंज के आईजी अनिल पालीवाल ओर एसपी गौरव श्रीवास्तव ने पुष्कर पहंुच कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस दल के साथ पुष्कर पहुचे पालीवाल ने पवित्र सरोवर के घाटो के हालातो को देखा साथ ही कस्बे कि गलियो के हालातो पर भी नजर डाली। पालीवाल ने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे। स्थानीय पुलिसकर्मियो के साथ ही बाहर से भी बड़ी संख्या में बल मंगवा कर पुष्कर में तैनात किया जाएगा। पुष्कर में असामाजिक तत्वो पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है
वही ज़िला कलेक्टर वैभव गालरिया ने भी बुधवार को पुष्कर पहुंच कर मेले की तैयारियो का
जायजा लिया। उन्होने आईडीएसएमटी तिराहे, भंटवाय तिराहे, मेला ग्राउण्ड, बाजारों ओर घाटो का जायजा लिया। उन्होने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये की समय पर तैयारियां पूरी होनी चाहिये। इस दौरान सभी संबधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।