अमेरिका में फिर गोलबारी, तीन की मौत, छह घायल

shootsडेटराइट। अमेरिका के डेटराइट शहर में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। डेटराइट पुलिस ने गुरुवार को इसबात की जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता कैली मीनर ने बताया कि बुधवार शाम को नाई के दुकान में गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में 9 लोगों को गोली लगी, जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के उम्र और लिंग का पता अभी नहीं चल पाया है। गौरतलब है जिस दुकान में गोलीबारी की घटना हुई है वह काफी भीड़भाड़ वाले इलाके और मुख्य सड़क पर स्थित एक मॉल में है।

error: Content is protected !!