अजमेर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों के लिये प्रत्याषी घोषित होने के पष्चात आज आयोजित भाजपा शहर जिला अजमेर की बैठक में अजमेर से घोषित दक्षिण व उत्तर के प्रत्याषी श्रीमती अनिता भदेल तथा वासुदेव देवनानी का स्वागत कर आगे के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गयी।
जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि भाजपा के अजमेर शहर से घोषित प्रत्याषी श्रीमती अनिता भदेल व वासुदेव देवनानी भाजपा द्वारा विधिवत रूप से निकलवायें गये मूहर्त के अनुसार एक साथ शहर भाजपा के जलूस के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये प्रस्थान करेंगे।
तय कार्यक्रमानुसार दिनांक 11 नवम्बर सोमवार को प्रातः 9.30 बजें पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता स्थानीय गांधी भवन चौराहे पर एकत्र होगें तथा यहा से भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत सहित वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने के लिए जलूस के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक में दानों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबन्धन हेतु विविध समितियों के गठन पर भी चर्चा की गयी। बैठक में अजमेर सहित राज्य में भाजपा प्रत्याषियों की बडी सूची जारी कर इसमें युवा,महिलाओ सहित सभी वर्गो को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने पर प्रदेषाध्यक्ष श्रीमति वसुन्धरा राजे सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार,महगाई व नित नये घोटालों से आमजन निराष है तथा कांग्रेस के शासन से मुक्ति चाहता है,एवं वह भाजपा को एक सषक्त विकल्प के रूप में देख रहा है। भाजपा द्वारा प्रत्याषियों की घोषणा के पष्चात आमजन में उत्साह व हर्ष का वातावरण बन रहा हैं।
आज हुई बैठक में श्रीमती अनिता भदेल,वासुदेव देवनानी,पूर्व विधायक हरीष झामनानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,कैलाष कच्छावा,सोमरत्न आर्य,उपाध्यक्ष व उत्तर वि.स. प्रभारी सीताराम शर्मा,नगरपालिका प्रकोष्ठ के प्रदेष सहसंयोजक सम्पत साखंला,मण्डल अध्यक्ष आन्नद सिंह राजावत,नरपत सिंह,रमेष सोनी,मण्डलों के महामंत्री जे.के.शर्मा,रमेष मारू,राजेष घाटे,सोहन शर्मा,रमेष लालवानी मौजूद थे।