-एम.इमरान टांक- सरवाड़। भाजपा की बहुप्रतिक्षित टिकट लिस्ट का मंगलवार को पटाक्षेप हुआ। भाजपा ने केकड़ी से युवा चैहरे और ब्राहमण वोटों को भुनाने के लिए शत्रुघ्न गौतम पर दांव खेला है। अब केकड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा से ब्राहमण आमने-सामने है। गौरतलब है कि क्षेत्र में लगभग 25000 ब्राहमण है। राजनेतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा ने इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए केकड़ी सीट पर ब्राहमण कार्ड खेला है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस के ब्राहमण कांग्रेस के डा. रघु शर्मा के फेवर में लामबद्व हो गए थे। इसके मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की लम्बी लिस्ट में वरिष्ठ नेताओं को छोड़कर चुनावी शतरंज की शह-मात में युवा ब्राहमण गौतम को मोहरा बनाया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से रिंकु कंवर, कांग्रेस से डा. रघु शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबू लाल सिंगारिया और भाजपा के बागी पूर्व प्रधान भुपेंद्रसिंह शक्तावत के बीच चतुष्कोणीय घमासान हुआ था। फिल्हाल केकड़ी सीट पर त्रिकोणीय घमासान के बादल मंडराए हुए है। कांग्रेस के बागी बाबूलाल सिंगारिया का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। अब देखना ये है कि भाजपाई टिकट फाइनल के बाद एक जाजम पर बैठेंगे या क्षेत्र की जनता पिछले विधानसभा चुनाव की तरह चतुष्कोणीय मुकाबला देखेगी ? ये भविष्य के गर्भ में है।
सभी उम्मीदवारों के मोबाईल स्विच ऑफ
केकड़ी से टिकट की आस लगाए बैठे लगभग सभी उम्मीदवारों के मोबाईल स्विच ऑफ हुए। गौतम के नाम के एलान के बाद से सभी उम्मीदवार असमंजस की स्थिती में है। फिल्हाल सभी उम्मीदवार टिकट में कहां चूक हुई इस पर मंथन कर रहे होंगे। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सभी उम्मीदवार अपना टिकट फाइनल होने के दावे कर रहे थे।
गुर्जरो ने जताया विरोध,भाजपा को चुनाव मे दिखायेगे ताकत
-मनोज गुर्जर- केकडी। अजमेर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी मे गुर्जर समाज के व्यक्ति को टिकट नही मिलने पर क्षेत्र के गुर्जर समाज के पँच पटेलो ने विरोध जताया।गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व नही मिलने से समाज मे रोष व्याप्त है।गुर्जर समाज के लोगो ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे को भेजे पत्र मे बताया की अजमेर जिले मे करीब 1.5 लाख से अधिक गुर्जर मतदाता है जिनका झुकाव हमेशा भाजपा की तरफ रहा है लेकिन ऐसे मे भाजपा पार्टी द्वारा समाज की उपेक्षा गुर्जर समाज बर्दाशत नही करेगा।अगर मसुदा से गुर्जर को टिकट नही दिया गया तो समाज भाजपा को हराने मे कोई कसर नही छोडेगा।