
पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि कांग्रेस ने छबड़ा सीट पर बाहरी उम्मीदवार उतारकर चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की कमजोरी नहीं तो और क्या है कि पार्टी ने स्थानीय स्तर पर किसी नेता को चुनाव लडऩे के काबिल नहीं माना। एक ऐसे बाहरी नेता को उम्मीदवार बना दिया जो न तो क्षेत्र से परिचित है और न ही यहां की समस्याओं से। सिंघवी ने कहा कि लोग कांग्रेस की इस नीति को पहचान चुके हैं। चुनाव में वह पार्टी को सबक सिखाकर रहेगी।