अजमेर। अजमेर शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातो के चलते आमजन की आलोचना के निशाने पर आयी पुलिस को थोड़ी राहत उस समय मिली जब उस के हाथ दो वाहन चोर लग गए। पुलिस को इन आरोपियो के एक अन्य साथी की भी तलाश है।
क्लॉक टावर थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि केसरगंज इलाके में तीन युवक मोटर साइकिल चोरी का प्रयास कर रहे है। पुलिस ने दबिश दे कर वारदात को अंजाम देते फरीदाबाग कॉलोनी निवासी वरुण देव और कार्तिक गौड़ को गिरफ्तार किया जबकि इनका साथी आजाद उर्फ़ सोनू मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने इनके पास से वाहन चोरी के काम आने वाले औजारों के साथ ही इनकी निशानदेही पर दो वाहन भी जप्त किये है। पुलिस को इन आरोपियो से वाहन चोरी कि कई वारदातो के खुलासे कि आशा है। पकडे गये दोनों आरोपी नशे के आदि है और लत पूरी करने के लिए ही वारदातो को अंजाम दिया करते थे।
