रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू होने से महज 42 घंटे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी बात करने वाले मुख्यमंत्री और भाजपा से सावधान किया। नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा नेता राजनीतिक विरोधियों के लिए खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं। सत्ता के लालच में सस्ती राजनीति करते हैं। प्रधानमंत्री ने झीरम घाटी नक्सली हमले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सुरक्षा में चूक होने से इस तरह की बड़ी घटना हुई। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से जनता के सामने सच्ची तस्वीर पेश करने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
आमतौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दूसरे दलों पर सीधा निशाना नहीं साधते हैं लेकिन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने जिस तरह से भाजपा को निशाने पर लिया उसकी कल्पना नहीं की गई थी। उन्होंने अपने आधा घंटे के भाषण में भाजपा और उनके नेताओं पर जमकर हमला किया। कहा कि प्रदेश के बहुत से हिस्से नक्लसियों के कब्जे में हैं और वहां सरकार की कोई बात नहीं मानी जाती है। इसी वजह से उन हिस्सों में विकास के काम नहीं के बराबर हो रहे हैं।
मोदी रहे निशाने परप्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर नाम लिए बगैर प्रहार किया। उन्होने कहा कि हमें अपना संयम खोकर विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जो अपमानजनक हों और कांग्रेस पार्टी की गरिमा के विरुद्ध हों। इस विषय में हमें भाजपा से खास तौर पर अलग रहना है जिसके कुछ नेता दूसरी पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्रियों के खिलाफ खराब भाषा प्रयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का मकसद सत्ता में आना होता है, लेकिन सत्ता के लालच में किसी भी दल को सस्ती राजनीति का रास्ता नहीं अख्तियार करना चाहिए।
कांग्रेस की सरकार बनवाने की अपीलप्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनवाने की अपील की और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस संदेश को जनजन तक पहुंचाने की अपील की।