गांधी भवन पर दी मतदाता जागरूकता की जानकारी

sveep ajmer 02sveep ajmer 01अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप प्रकोष्ठ ने रविवार को गांधी भवन पर आयोजित मेगा डायबिटीज मेले में लोगों को मतदाता जागरूकता की जानकारी दी। स्वीप टीम दोपहर में मदार गेट स्थित गांधी भवन पहुंची। वहां पर डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में जारी डायबिटीज मेले में लोगों से आगामी एक दिसम्बर को होने वाले मतदान में वोट डालने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। स्वीप कमेटी अध्यक्ष श्री सी.आर. मीना ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजि धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में पहुंच कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। स्वीप की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। कई क्षेत्रों में लोगों ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया है।

प्रशिक्षण में गैर हाजिर 39 अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा रविवार से राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुए अधिकारियों के मतदान प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 39 अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड.बी. मिर्जा के अनुसार प्रशिक्षण के पहले दिन 16 पीठासीन अधिकारी एवं 23 प्रथम मतदान अधिकारी गैर हाजिर रहें। इन सभी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर तक जारी रहने वाले प्रशिक्षण में ऐसे सभी अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी जो प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे हो। इन सब के खिलाफ कार्यवाही कर निर्वाचन विभाग को जानकारी भेजी जाएगी।

मतदान दलों को प्रशिक्षण कल से
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने कहा कि आगामी एक दिसम्बर को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी मतदान दलों की है। मतदान दलों में शामिल कर्मचारी पूरी मुस्तैदी व गंभीरता से अपने कर्तव्य का वहन करें। हम जितना प्रतिबद्घ होकर काम करेंगे उतना ही मतदान कार्य सहजता से सम्पन्न होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार से राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुए मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षों में समूह के रूप में प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों को उन्होंने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले एवं दूसरे दौर का प्रशिक्षण शुरू होने तक हमें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी नियम कायदे को अच्छे से जान व समझ लेना है। यह हमारी परीक्षा है जिस पर मतदान दिवस की सफलता निर्भर है। मतदान दल किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से मुक्त होकर बिना किसी के प्रभाव में आकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। इस बार ई.वी.एम. में कई नए प्रावधान रखे गए हैं। हमें इन सभी को अच्छे से समझ लेना है। किसी को नियमों के बारे में किसी तरह की जानकारी लेनी हो तो वह मतदान दिवस से पहले ही अपनी जिज्ञासा शांत कर ले ताकि मतदान दिवस पर कहीं किसी तरह की उलझन नहीं हो।
मतदान दलों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड.बी. मिर्जा, राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी श्री भरत शर्मा, श्री भगवत सिंह राठौड़, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, ई.वी.एम. प्रशिक्षण प्रभारी श्री प्रदीप मेहरोत्रा सहित अन्य अधिकारियों ने सम्बोधित किया। उन्होंने अजमेर, पुष्कर व पीसांगन तहसील में कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ई.वी.एम. मतदान प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। मतदान दिवस पर ई.वी.एम. सुचारू रूप से काम करते रहे तथा किसी तरह का विवाद ना हो इसके लिए हमें इससे संबंधित सभी जानकारियों को अच्छे से समझ लेना चाहिए। मतदान दलों को सैद्घांतिक एवं प्रायोगिक रूप से ई.वी.एम. के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय महाविद्यालय में पहले दिन 50-50 के समूह में 400 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। अजमेर में 14 नवम्बर तक प्रशिक्षण चलेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड़.बी. मिर्जा ने बताया कि तहसील क्षेत्र रूपनगढ़, किशनगढ़ एवं अंराई में कार्यरत पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण राजकीय रतन लाल कंवर लाल पाटनी महाविद्यालय में 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह तहसील क्षेत्र टॉटगढ़, ब्यावर व मसूदा के पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण राजकीय सनातन महाविद्यालय ब्यावर में 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह तहसील क्षेत्र नसीराबाद, भिनाय व बिजयनगर के पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण राजकीय गोविन्द सिंह गुर्जर महाविद्यालय नसीराबाद में होगा। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र केकड़ी, टाटोटी, सावर एवं सरवाड़ के पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 11 से 13 नवम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में होगा। उन्होंने बताया कि मतदान दलों को निर्वाचन एवं ई.वी.एम. से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

चुनाव कार्य में सहयोग नहीं किया तो होगी कार्यवाही

अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव कार्य के लिए पिछले कुछ दिनों में वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके बावजूद कुछ वाहन स्वामी सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
निजी वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ के प्रभारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले दिनों वाहन स्वामियों व चालकों को वाहन अधिग्रहण आदेश तामिल कराए गए थे। इसके बावजूद जो वाहन स्वामी व चालक सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जाएगी। श्री राठौड़ ने बताया कि वाहन आर.जे.-20-टी.ए.-0999, आर.जे.-01-टी.ए.-1793, आर.जे.-21-टी.ए.-0591, आर.जे.-17-यू.ए.-0232, आर.जे.-01-टी.ए.- 2607 एवं आर.जे.-01-टी.ए.-0683 के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।

error: Content is protected !!