अजमेर। पूरे कार्तिक महीने को शास्त्रो के अनुसार पवित्र माना जाता है और हर तिथी का अपना अलग नाम और विशेष महत्व है। ऐसा ही कुछ पौराणिक इतिहास और मान्यता आवंला नवमी के बारे में भी प्रचलित है। सोमवार को सैंकडो महिलाओ ने पुष्कर सरोवर सहित अन्य पवित्र स्थानो पर आंवले की पूजा अर्चना कर दान किया। अपनी श्रृद्धा को बंया करते हुए महिलाओ ने बताया कि आंवला नवमी के दिन इसकी दान और पूजा अर्चना करने से घर में सब कुशलमंगल होता है साथ ही धनधान की वृद्धि होती है।
